शिक्षकों ने बीईओ पर लगाए अभद्रता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

  • शिक्षक पंचायत से अभद्र व्यवहार एवं भ्रष्टाचार के आरोप

अम्बिकापुर( उदयपुर से क्रांति)

Random Image

शिक्षक पंचायत से अभद्र व्यवहार एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये विकास खण्ड उदयपुर के षिक्षकों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में बीईओ को हटाने का ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि जनपद पंचायत उदयपुर के सभा कक्ष में सोमवार को सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों, सी.ए.सी. और सी.आर.सी. की बैठक जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित की गई थी। बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु टाई, बेल्ट, जूता और मोजा विद्यार्थियों के स्वयं के व्यय पर क्रय करने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे शिक्षकों ने शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन बताते हुए इसका विरोध किया । बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने बैठक को सम्बोधित किया तत्पश्चात् बैठक के अंतिम चरण में जनपद अध्यक्ष एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों को अपनी समस्या रखने के लिए कहा गया। जनपद उपाध्यक्ष की अनुमति से मंच पर अपनी समस्या रखने के लिए शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया।

इस दौरान शिक्षक पंचायत लखन राजवाड़े भी शिक्षकों की समस्या रखने लगे तभी बी.ई.ओ. द्वारा माईक छीनकर बोलने से मना कर दिया गया, सभापति के हस्तक्षेप के बाद पुनः लखन राजवाड़े को बोलने का अवसर दिया गया। किन्तु एक बार फिर बी.ई.ओ. द्वारा माईक छीनकर बोलने से मना कर दिया गया। बी.ई.ओ. के इस दुव्र्यवहार से शिक्षकगण हतप्रभ रह गये, भरी सभा में एक शिक्षक से इस तरह का दुव्र्यवहार करने से शिक्षकों में भय एवं आक्रोष का माहौल है। षिक्षकों ने आरोप लगाया है कि इससे पूर्व भी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शाला निरीक्षण के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों के साथ अशोभनीय व्यवहार किया जाता रहा है। वेतन पत्रक, ऋण के आवेदनों में , सेवा पुस्तिका की डिग्री इन्द्राज में, कार्योŸार अनुमति में, एरियर्स राशि के भुगतान, अवकाश स्वीकृति, पार्ट फाईनल, रोके गये वेतन, कारण बताओ नोटिस एवं अंतिम मूल्यांकन पंजी में हस्ताक्षर के प्रतिफल में मनमाने तरीके से राशि की मांग की जाती है। सौंपे गये आवेदन में इनके उपर पूर्व में लगे आरोपों छात्रावास से राशि वसूली, असक्षम शिक्षकों के वेतन भुगतान के एवज में राशि की वसूली, माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक पंचायत की लम्बी अनुपस्थिति पर स्वयं अपने वाहन पर से बैठाकर स्कूल ले जाकर अनुपस्थित दिनों के हस्ताक्षर कराने के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाने का भी जिक्र आवेदन में किया गया है। सभी शिक्षक बी.ई.ओ. अशोक भारद्वाज के इस कृत्यों की घोर निन्दा करते हुए विकासख्ण्ड उदयपुर से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को हटाने की मांग की गयी है। इन सभी आरोपों के विरोध में सभी शिक्षकगण शैक्षिक कार्य करते हुए दिनांक 08/07/2016 से 11/07/2016 तक काली पट्टी लगाकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का विरोध कर प्रदर्शन करेंगे तथा 11/07/2016 तक यदि बी.ई.ओ. अशोक कुमार भारद्वाज को नहीं हटाया जाता है तो दिनांक 12/07/2016 को सभी शिक्षक एकदिवसीय अवकाश लेकर विकासखण्ड कार्यालय का घेराव करने तथा अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है।