छत्तीसगढ़ बस एसोसिएशन के मालिकों की आज एक बैठक हुई जिसमें नगर निगम के अध्यक्ष एवं बस संचालक प्रमोद दुबे कांकेर रोडवेज नव शरण सिंह गचा रॉयल ट्रैवल्स अनवर अली दुबे ट्रैवल्स भावेश दुबे अनुराग शुक्ला अजय गिल महिंद्रा ट्रेवल्स सूर्यकांत शुक्ला सहित प्रमुख बस संचालकों ने आज उपस्थित होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति 5 माह के टैक्स माफ किए जाने एवं बस संचालकों को आई फॉर्म एवं के फॉर्म के संबंध में निर्णय लिए जाने के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश में कल से बस संचालन का निर्णय लिया है। शुरुआत में आवश्यकतानुसार जहां जितने प्रतिशत बस की आवश्यकता होगी वहां चलाई जाएगी साथ ही बस संचालकों ने सांसद सुनील सोनी को ज्ञापन देते हुए उनसे मांग की है कि केंद्र सरकार बस मालिकों की चिंताजनक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ई एम आई के ब्याज को माफ करते हुए जितने समय तक बस खड़ी थी उतने समय के लिए इंश्योरेंस कंपनी को बस संचालकों को छूट दिए जाने के साथ टोल टैक्स में जो दुगनी राशि वसूली की जा रही है उससे निजात दिलाने की मांग रखी । बस संचालकों ने यह भी कहा कि वे जब टैक्स पटाते हैं तो उसमें टोल टैक्स की भी राशि सरकार के द्वारा एकमुश्त ले ली जाती है जो सड़कों के संधारण के नाम से होती है ।उसके बावजूद और टोल टैक्स वसूलना कतई संविधान के विरुद्ध है सांसद सुनील सोनी ने कहा कि वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं डॉक्टर सीतारमन जी से इस संबंध में चर्चा कर उचित न्याय दिलाने हेतु सार्थक पहल करेंगे बस एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री भावेश दुबे 9 शरण सिंह गचा अनवर अली अनुराग शुक्ला भावेश दुबे एवं नगर निगम के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने छोटे बस ऑपरेटरों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिनके पास एक या दो बस है वे डीजल की भयंकर बढ़ोतरी एवं इंश्योरेंस की राशि को केंद्र सरकार द्वारा मनमाने बढ़ोतरी के चलते गाड़ी चलाने में असमर्थ हैं । समय रहते केंद्र सरकार अगर ब्याज की राशि एवं इंश्योरेंस पर गंभीरता से विचार नहीं करी तो आत्महत्या करने जैसी स्थिति रहेगी ।