
जांजगीर-चांपा। शासन प्रशासन को धोखा देकर आधार कार्ड प्रतिरूपण कर छल करने वाला पश्चिम बंगाल का आरोपी को अकलतरा पुलिस गिरफ्तार किया है.आरोपी अलून गिर पिता बयजर अली उम्र 30 वर्ष निवासी पिंकनीधार थाना दिनहट जिला कुछबिहार पश्चिम बंगाल हा.मु.कोटमीसोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) है.
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 319(2),336(2),336(3) BNS के तहत की कार्यवाही की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया रेखा सोनी ग्राम पंचायत कोटमीसोनार का वर्तमान सरपंच है दिनांक 03.04.2025 के रात्रि 07.30 बजे सरपंच के घर एक ब्यक्ति आए और अपना परिचय सोनू यादव स्टेशन पारा कोटमीसोनार का होना बताया जो अपने एवं अपनी पत्नि के आधार कार्ड में पता परिवर्तन के फार्म में शील व हस्ताक्षर करने लाया था फार्म को पढने पर पूजा यादव पति अलून गिर एवं अलून गिर पिता बयजार अली लिखा हुआ था पूछने पर बताया कि मेरे असली नाम अलून गिर है ग्राम मेऊ पामगढ का रहने वाला हूं भाषा बोली से छतीसगढ का रहने वाला नही होने पर सरपंच को संदेह हुआ पूछताछ करने पर बताया कि वह बचपन से दिल्ली में रहा है. वही पूजा यादव से शादी करना बताये गंभीरता से पूछने पर अपना जन्म स्थान पश्चि म बंगाल का होना बताया जबकि आधार कार्ड में अलून गिर मेऊ पामगढ तथा पूजा यादव पति सुनिल यादव ग्राम कुरूवां जिला बेमेतरा उल्लेखित है. जो हिन्दू नाम रखकर ग्राम कोटमीसोनार में रहता है. जो अन्य प्रदेश से आकर कोटमीसोनार में बसा है जिसे संदेह होने पर उसे फार्म में कल हस्ताक्षर करके दूगीं कहकर वापस भेज दिया उसके बाद वह नही आया जिससे सरपंच को संदेह होने पर अलून गिर के द्वारा शासन प्रशासन को धोखा देने की नियत से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कुटरचना किया है की लिखित रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 156/2025 धारा 319(2),336(2),336(3) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में विवेचना दौरान आरोपी अलून गिर पिता बयजर अली उम्र 30 वर्ष निवासी पिंकनीधार थाना दिनहट जिला कुछबिहार पश्चिम बंगाल हा.मु.कोटमीसोनार को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर करते हुये अलग पते एंव जाति बदल कर बनवाये गये आधार कार्ड पेश करने पर जप्त किया गया आरोपी द्धारा शासन प्रशासन को धोखा देने की नियत से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कुटरचना करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 30.04.2025 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरी.के.के.साहू प्र.आर.निसार परवेज का सराहनीय योगदान रहा।