जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा नगर पालिका के सभी 25 वार्डो में बीजेपी ने अपना लिस्ट जारी कर दिया है। पूरे 25 वार्ड प्रत्याशी घोषित हो गए हैं।
नैला के वार्ड नंबर 4 से दिलीप कश्यप को बीजेपी का प्रत्याशी बनाया गया है, लेकिन नामों का लिस्ट जारी होने के बाद अचानक दिलीप काश्यप के नाम संशोधित करने की चर्चा जोरों से चल रही है
हो सकता है दिलीप कश्यप नाम को संशोधित करके फिरतोस खान को अपना नया प्रत्याशी बना सकते हैं. हालांकि नाम जारी होने के बाद दिलीप कश्यप के समर्थक मिठाई बाट कर सभी को शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया था। खबर आ रही है 4 नंबर के प्रत्याशी दिलीप कश्यप का नाम को बदलकर फिरतोस खान का नाम फाइनल हो सकता है ।