BREAKING : चांपा के सांई धर्मशाला में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव.. जांच में जुटी पुलिस.. युवक मध्यप्रदेश सीहोर का रहने वाला

जांजगीर चांपा । चांपा रेल्वे स्टेशन के पास स्थित सांई धर्मशाला के एक रूम में युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। युवक 25 अक्टुबर से धर्मशाला मे रूका हुआ था। युवक मध्यप्रदेश के सीहोर का रहने हैं. युवक का नाम इंदर सिंह बताया जा रहा है। सुबह जब धर्मशाला के सफाई कर्मी रूम मे सफाई करने गया तब काफी देर तक आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नही आया। सफाई कर्मी ने इसकी सूचना धर्मशाला के संचालक को दी . धर्मशाला के संचालक ने आकर देखा कि रूम के अंदर से कोई आवाज सुनाई नही दे रहा है तो इसकी सूचना चंापा थाना में दीं। पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा को किसी तरह खोला गया। दरवाजा खोलने पर देखा गया कि रूम अंदर बेड पर युवक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस रूम अंदर जाकर हर उस पहलु पर जांच कर रही है कि मौत का कारण क्या हो सकता है वही पुलिस धर्मशाला संचालक से भी पुछताछ कर रही कि युवक कब से रूका था . कहां काम करता था. सभी जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है। हालांकि अभी युवक के मौत कर कारणो का पता नही चल पाया है। पुलिस युवक के परिजनो को भीे पास में मिले परिचय पत्र से फोन द्वारा जानकारी दी गई है।