जांजगीर-चांपा। मतदान के नजदीक आते ही दोनों पार्टियो में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया हैं । कांग्रेस का आरोप है कि भाजपाई डर से बौखला गई हैं। जिसके कारण निर्वाचन में लगे अधिकारियों पर दबाव बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गाड़ी को जबरन जांच के नाम पर रोक कर परेशान कर रही हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरप्रसाद साहू का कहना है कि मेरी गाड़ी पामगढ़ में मेरे दुकान के सामने खड़ी थी तभी कुछ निर्वाचन में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों सहित पुलिस मेरी गाड़ी की जांच करने लगे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
प्रदेश सचिव का आरोप है कि भाजपाई अधिकारियों पर दबाव बना कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करवाने का काम कर रही है। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रचार न कर सके,इसलिए जांच के नाम पर गाड़ी को रोक कर जांच कर रही हैं, हमे जांच पर आपत्ति नहीं है लेकिन सभी गाड़ीयों का जांच होना चाहिए। इस तरह वे भेदभाव करने का आरोप लगाया है।