बस्तर:- पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के काफ़िले लोहंडीगुड़ा से कोडेनार पहुंच मार्ग से गुज़र रही थी। अचानक, काफिले की बुलेटप्रूफ गाड़ी जिसका नंबर CG03 6204 हैं दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। गाड़ी में सवार सभी जवान सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक़ घटना देर रात की हैं।
बता दें कि वर्तमान सांसद दीपक बैज अपनी निजी काम से उसी हाइवे से गुजरी थे उसी दौरान हाइवे पर पलटी हुई गाड़ी देखी अपने काफ़िले रोका और वहा पर मौजुद सभी लोगों के साथ गाड़ी निकालने में मदद करने लगे। लेकिन पूर्व सांसद दिनेश कश्यप अपने काफिले की गाड़ी को छोड़ कर घटना स्थल से पहले ही निकल चुके थे।