सक्ती. छत्तीसगढ़ के सक्ति से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही हैं. सक्ति के स्कूल में बड़ा हादसा हो गया हैं. क्लास रूम के आलमारी में रखे तेजाब की बोतल सीधे छात्रों के ऊपर गिर गया. जिससे 2 छात्रा तेजाब सें झूलस गए है. बता दें कि ये घटना मंगलवार की हैं. इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास स्कूल टीचर और अधिकारियों द्वारा किया जा रहा लेकिन इस बात का खुलासा हो ही गया.
बताया जा रहा हैं कि प्रैक्टिकल रूम में सफाई करने के दौरान यह हादसा हुआ है. सक्ति के डभरा विकासखंड के काँसा गांव के हाई स्कूल का मामला हैं. इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी हैं, पहले तो घटना को दबाने का प्रयास किया गया. उसके बाद तेजाब जैसी वस्तु को खुले में रखना इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार हैं. घटना के बाद छात्राओं को डभरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालात बिड़गने पर आज बुधवार को बिलासपुर रैफर कर दिया गया है.