नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग पर सबसे बड़ी खबर आ गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते टूर्नामेंट काे दो हफ्ते के लिए टालने का फैसला किया गया है। अब टूर्नामेंट के 13वें सीजन की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी। आईपीएल-13 की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होनी थी। ESPNCricinfo के अनुसार भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, बोर्ड सचिव जय शाह और इंडियन प्रीमियर लीग के शीर्ष अधिकारियों ने ये टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया.
इससे पहले, इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर शनिवार 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होनी थी, जिसमें सभी आठों फ्रेंचाइजी मालिकों को भी बुलाया गया था. मगर उससे पहले ही बीसीसीआई द्वारा लीग को करीब दो हफ्ते आगे खिसकाने का फैसला ले लिया गया.