
जांजगीर चांपा। फटाफट न्यूज़ का एक बार फिर असर देखने को मिला है. नवागढ़ ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी द्वारा कार्यालय में शराब पीकर ड्यूटी में आने एवं काम के बदले लेनदेन के शिकायत मिली थी. जिस पर फटाफट न्यूज़ में खबर प्रकाशित किया था. जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज ने नोटिस जारी कर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय नवागढ़ के समस्त कर्मचारी को कहा गया है कि तीन दिन के भीतर जवाब दे. Deo के आदेश के बाद अब नवागढ़ के ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मच गया है. वहां के कर्मचारी अगल-बगल झांकने लगे है, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण जवाब देकर डीईओ कार्यालय में प्रस्तुत करना है.फटाफट न्यूज़ का फिर एक बार जन सरोकार पत्रकारिता देखने को मिला.जिसके बाद नवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षक भारी खुश नजर आ रहे हैं. अब beo कार्यालय में व्यवस्था में सुधार हो सकती है. इसके बाद भी अगर वहां के कर्मचारी बाज नहीं आएंगे तो इनकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे।
