
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जांजगीर चांपा जिले में कल संभावित दौरा कार्यक्रम बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के बाद जांजगीर चांपा एवं सक्ति जिले में सुशासन शिविर में शामिल होंगे.कार्यक्रम के रूपरेखा जिला प्रशासन द्वारा तय की जा रहा है. फिलहाल लगभग 10 से 11 बजे कोरबा से जांजगीर पहुंचेंगे और जिला पंचायत के सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ समाधान शिविर को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे. फिर इसी संबंध पत्रकारों से भी चर्चा करेंगे. समाधान शिविर में नवागढ़ ब्लाक ग्राम मिस्दा जा सकते हैं. हालांकि यह कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हो पाया है.इसके उपरांत सक्ति जिले के चंद्रपुर के सुशासन शिविर में शामिल होंगे।