Breaking: सावधान शहर के कपड़ा दुकानों में बिक रहे हैं ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली माल…ठगे जा रहे हैं उपभोक्ता…!

जांजगीर चांपा। शादी विवाह के सीजन में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में दुकानदार ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कपड़े बेच रहे हैं. जिससे उपभोक्ताओं को चूना लग रहा है. जिला मुख्यालय में ब्रांडेड कंपनियों के नकली जींस,कपड़ा, टी-शर्ट मिल जाएंगे. जांजगीर शहर के केरा रोड एवं चांपा रोड,नैला स्टेशन रोड के अलावा शहर के बीच चौका चौराहा में खुले दुकानों में इस तरह कई नकली ब्रांडेड कंपनी की शर्ट, पैंट, जींस बिक रहे हैं। इसको देखकर उपभोक्ताओं को समझ में नहीं आता कि यह असली है या नकली है. लेकिन ज्यादातर दुकान में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कपड़े बेचा जा रहा हैं. जिससे उपभोक्ताओं के जेब में भार पढ़ रहा है. वही उपभोक्ता ठगे महसूस कर रहे हैं. इस तरह शादी सीजन में कपड़े की डिमांड ज्यादा होता है. जिसका फायदा दुकानदार उठा रहे हैं. शादी सीजन में लोग ज्यादातर कपड़े की खरीदारी करते हैं जिसको लेकर बड़े-बड़े दुकान सेल एवं डिकाउंड के नाम पर ब्रांडेड कपड़े बेचने के दावे करते हैं. लेकिन ज्यादातर दुकान में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कपड़े बेच जा रहे हैं. नकली जींस एवं साड़ी आपको इन दुकानों में मिल जाएंगे. आपको देखकर यह नहीं लगेगा की यह नकली है, लेकिन जब इसकी जांच करेंगे तो पता चलेगा की कोई ब्रांडेड कपड़ा नहीं लगातार इस तरह दुकानदार उपभोक्ताओं ठग रहे हैं. अब उपभोक्ताओं को अपनी समझ दिखानी होगी. नकली एवं ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करनी होगी. ब्रांडेड कपड़ों में नकली कंपनी का लेबल चिपका कर ज्यादा रेट में बेच रहे।

Random Image