जांजगीर चांपा। सोशल मिडिया पर पोस्ट करना जिले के तीन नेताओं को मंहगा पड़ा.. जांजगीर चांपा सांसद कमला देवी पाटले सहित, मेघाराम साहु,चरण दास मंहत को मिला नोटिस..वही जिला भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल को भी सोशल मिडिया पर पोस्ट करने पर नोटिस जारी हुआ। निर्वाचन अधिकारी ने इन चारो नेताओं पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस दिया है। जांजगीर चांपा निर्वाचन अधिकारी की पहली बड़ी कार्यवाही मानी जा रही हैं। तीनो को निर्वाचन अधिकारी ने जवाब देने के सोशल मिडिया का स्क्रीन साॅट प्रेषित कर जवाब मांगा है। निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ से प्राप्त पत्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी जांजगीर-चांपा को सोशल मीडिया के तीन पोस्ट पर कार्यवाही करने के हेतु निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने सोशल मीडिया से संबंधित पोस्ट की स्क्रीन शाॅट को प्रेषित कर लोक सभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और डाॅ चरणदास महंत, अध्यक्ष, चुनाव अभियान समिति छत्तीसगढ़ काग्रंेस कमेटी को पत्र जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।