जांजगीर चांपा । बीती रात से हो रही रूक -रूक का बारिश के कारण सभा स्थल पर काम कार मजदूरेां को काम करने मे परेशानी हो रही हैं तो वही कार्यक्रम स्थल मे पानी जमा होने के कारण कीचड़ हो गया हैं । बारिश के कारण पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मे देरी हो सकती है । मौसम खराब होने की वजह से कार्यक्रम के समय में फेरबदरल भी हो सकता हैं । ऐसे प्रशासन द्वारा तेजी से सैकडों की संख्या में मजदूरों को काम मे तेजी लाने के लिए कहा गया हैं । लेकिन रूक -रूक हो रही बारिश काम करने मे परेशानी हो रही है। वही जो चर्चा पहले हो रही थी कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी नरेन्द्र मोदी के साथ कार्यक्रम मे शामिल होगें। लेकिन आज वो रायपुर से कार्यक्रम संपन्न कर वापस दिल्ली लौट गये है। बताया जा रहा है कि प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी जांजगीर मे 1 घंटे समय बिताएंगे,इसके लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय कर लिया है ,प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.20 को ओडिशा के झारसुगड़ा से एयरपोर्स के हेलीकाप्टर से रवाना होंगे और दोपहर 3 .15 बजे जांजगीर चाम्पा पहुंचेंगे जहां पर वे किसान सम्मलेन में शामिल होंगे और किसानों को सम्बोधित करेंगे, किसानों को सम्बोधित करने के बाद 4 .45 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे , शाम 5 .40 में रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे फिर वहां से भारतीय प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे , अटल विकास यात्रा में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम कल जांजगीर चाम्पा के पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगी , जहां वे किसान सम्मलेन में शामिल होंगे,बताया जा रहा है कि प्रधानम्नत्री किसानों को करोड़ों की सौगात देंगे,इसके साथ ही मोदी यहां एक लाख से ज्यादा किसानों को सम्बोधित करेंगे , जांजगीर चाम्पा को कृषि प्रधान जिला भी कहा जाता है,इस लिहाजे से प्रधानमंत्री का दौरा किसानों का साधने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, किसानों को भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह है, और उनसे उम्मीद भी है द्य प्रधानमंत्री कल सवा तीन बजे जांजगीर चाम्पा पहुंचेंगे ।