रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीडी कांड में कोर्ट ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को न्यायिक रिमांड पर 8 अक्टूबर तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं। अदालत के फैसले के बाद बघेल ने किया कि वे जेल में सत्याग्रह करेंगे। वहीं भूपेश बघेल को पुलिस वैन में जेल ले जाते समय कांग्रेिसयों ने सड़क जाम कर दी। इस दौरान पुलिस वैन के ऊपर चढ़कर जमकर नारेबाजी की गई। इससे पहले बघेल सीबीआई की अदालत में पेश हुए। भूपेश बघेल ने अपने मामले में कोई वकील रखने से मना कर दिया। पत्रकार विनोद वर्मा के मामले में पैरवी कर रहे वकील फैसल रिजवी ने यह जानकारी दी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 1-1 लाख का बेल आर्डर किया है। विजय भाटिया को जमानत मिल गई है। भूपेश बघेल ने अपनी पैरवी खुद की और जमानत के लिए आवदेन नहीं किया । इसके बाद कोर्ट ने भूपेश बघेल को न्यायिक रिमांड पर 8 अक्टूबर तक जेल भेज दिया। कोर्ट पहुंचने के बाद भूपेश बघेल ने कहा था कि सरकार के दबाव में सीबीआई ने आनन-फानन में चालान पेश किया है, वह जमानत नहीं लेंगे, वह जेल जाने के लिए तैयार है। इससे पहले सुबह करीब 11.30 बजे उनकी कोर्ट में पेशी हुई, लेकिन सीबीआई के वकील द्वारा पेश किए गए चालान में कुछ दस्तावजों की कमी पाए जाने पर अदालत ने चालान वापस कर दिया। इस मामले में भूपेश समेत दो अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश होना था। इनमें विनोद वर्मा और विजय भाटिया शामिल हैं। विनोद वर्मा पर जो धारा लगी है उसमें वे पहले से बेल पर हैं। गौरतलब है कि अश्लील सीडी मामले में सीबीआई जांच कर रही है और इस संबंध में अभी तक कई लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है। अब तक जांच के दौरान कई उतार-चढ़ाव आ चुके हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री राजेश मूणत ने अश्लील सीडी कांड के मामले में छवि खराब करने को लेकर पत्रकार विनोद वर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।