बाराद्वार बैंक कैशियर हत्या का खुलाशा..
जांजगीर चांपा। बाराद्वार मे बैंक कर्मचारी मृतक राम किशोर डोमर के हत्या का खुलासा हो गया हैं क्राईम ब्रांच ने आज खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और संदेही कुलदीप साहू से हत्या के संदेह पर पुछताछ की जा रही थी। पुछताछ करने पर घटना स्वीकार करते हुऐ घाटना को अंजाम देना कबुल कर लिया हैं । पुलिस के अनुसार मृतक रामक किशोर किराया के मकान मे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाराद्वार में रहता था। वही आरोपी कुलदीप से दोस्ती थी और उसका घर आना जाना था। घर आने जाने के कारण मृतक के पत्नी से उसका अवैध संबध बन गया था। जिसकी जानकारी मृतक किशेार को होने से उसकी पत्नी और आरोपी कुलदीप से झगड़ा भी हुआ था। कुलदीप मृतक रामकिशोर से उधारी भी लिया था। दोनो के बीच विवाद होने पर मृतक अपना रकम वापस मांग रहा था। वही विवाद के बाद कुलदीप के खिलाफ पत्नी द्वारा थाने पर रिपोर्ट भी दर्ज कराया था। और अपने पत्नी से बातचीत करने मना किया था। बाउजुद आरोपी कुलदीप और मृतक किशोर डोमर की पत्नी साक्षी से आरोपी मोबाइल मे बातचीत का दौर जारी रहा। बार बार अरोपी को मना करने व अपने उधारी का रकम वापस मांगने के कारण आरोपी ने किशोर को जान से मारने का मन बना लिया । और मौका देख शनिवार को आरोपी और मृतक की पत्नी प्लान बनाकर गणेश विर्सजन देखने के बहाने घर से अपने बच्चे को लेकर चली गई। तभी आरोपी मौका पाकर रात घर मे प्रवेश कर रसोई मे रखे चाकु से मृतक किशोर डोमर जो सेाफा मे सोया था। सिर को चादर से ढककर गले पर चाकु से वार कर दिया है। और खुन से रंगे कपउे को वांिसग मशाीन मंे डाल का साक्ष्य छुपाने और आरोपी का हत्या मे सहयोग करते हुऐ स्वंय हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गयी। विवेचना मे पुलिस ने हत्या के दौरान उपयोग चाकु को जब्ती बना कर दोनो कि खिलाफ अपराध दर्ज कर रिमार्ड मे जेल भेज दिया हैं।