जांजगीर चांपा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भुपेश बघेल के गिरप्तारी के विरोध मे रायपुर जेल भरो आंदोलन में शामिल जाते नैला स्टेशन से जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला पंचायत अजीत साहु,रमेश पैगवार, रफीक सिद्वकी,रफीक खान,ऋषि उपाध्याय,महेश वही चांपा नगर से भी गिरप्तारी की खबर आ रही हैं जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई कांग्रेसियों को चाम्पा के रेलवे स्टेशन में ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए कांग्रेसियों में नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष भीषम राठौर, अवधेश गुप्ता, किशन सोनी, नागेंद्र गुप्ता, केशव सोनी, उपकार सिंह, सुनील साधवानी, दीपक गुप्ता, बंटी धंजल, मो.अली, पंकज शुक्ला, लकी देवांगन है .कथित सीडी कांड मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद पूरे प्रदेश हंगामा मच गया है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इस आंदोलन में शमिल होने जहां एक ओर प्रदेश भर के कार्यकर्ता रायपुर पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी इस आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे है । भूपेश बघेल की सेक्स सीडी कांड मामले में गिरफ्तारी के बाद चैतरफा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. भारी तादाद में प्रदेश के सभी जिलों से पुलिस अलग-अलग जगह से चुन-चुनकर कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर रही है. बता दें कि भूपेश गिरफ्तारी के आदेश के बाद वकील लेने और जमानत लेने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद कांग्रेस का आज जेल भरो आंदोलन है चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि जेल भरो आंदोलन के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर के सभी चैक चैराहों में बैरिकेडस लगा दिया गया है। वहीं, सभी जिलों में रात से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की शुरू हो गई है