जांजगीर.चांपा। बलौदा थानांतर्गत ग्राम खिसोरा के खमदाई मंदिर के पास जंगल में एक महिला की सड़ी गली लाश मिली थी। महिला को पहले जलाया गया है फिर उसे लावारिश हालत में छोड़ दिया गया है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच करने जुटी हुई है.लेकिन महिला के परिजनों का आज तक सुराग नहीं लगा है। इससे क्षेत्र के लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। बलौदा पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम को ग्राम बगडबरी निवासी सुभाष सतनामी ने बलौदा थाने में सूचना दी कि अज्ञात महिला उम्र करीब 25 से 30 वर्ष का शव ग्राम खिसोरा के खमदाई मंदिर के पास जंगल में मिली है। जिसे ग्रामीणों ने दोपहर एक बजे देखा। महिला पूरी तरह से जली हुई है और सड़ी गली अवस्था में मिली है। महिला के बदन में काली नारंगी छीटदार साड़ी एवं दोनों हाथ में कंगन गोल्डन रंग एवं आसमानी लाल चूड़ी पहनी है। पैरों के नाखून में लाल नेल पालिश लगाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।