बेमेतरा..तेज रफ्तार के कहर ने आज फिर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली है. जिसमे एक महिला और एक मासूम बच्ची शामिल है . इस बेहद दर्दनाक सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड लग गई ..जबकि इस हृदयविदारक हादसे में घायल लोगो को स्थानिय लोंगो की मदद से आनन फानन मे अस्पताल भेजा गया है..वही मौके पर पहुँची पुलिस मृतको और घायलो की पहचान करने मे जुटी है.
दरसल जिले के खण्डसरा पुलिस चौकी क्षेत्र के बेमेतरा -कवर्धा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरिया दाढ़ी मोड़ पर आज सुबह दो तेज रफ्तार बाईक में आपने सामने भिड़ंत हो गई..इस भिडंत मे एक बाईक पर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई..जिसमे एक महिला समेत एक बालिका शामिल है..जबकि दूसरी बाईक पर सवार तीन लोग घायल हुए है..जिन्हें ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है..
वही इस सड़क हादसे के होते ही मौके पर राहगीरों का हुजूम उमड़ पड़ा था..मौके पर पहुँची पुलिस घटना में मृत लोगो के शवों को मरच्यूरी भिजवा दिया है..