Breaking:बाढ़ में फंसे महिलाओं और बच्चों समेत 25 लोगो को सुरक्षित निकाला गया..9 घण्टे से किया जा रहा था रेस्क्यू.. छत्तीसगढ़ के 5 जिलो में भारी बारिश की सम्भावना!..

कवर्धा..छत्तीसगढ़ के पांच जिलो दुर्ग, बेमेतरा, राजनादगांव,धमतरी समेत कवर्धा में मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टो में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है..यही नही बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है..वही जिले के हाफ नदी के बाढ़ में फंसे 25 लोगों को 9 घण्टे बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है..

दरअसल मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है..और इसी दौरान आज सुबह हाफ नदी के किनारे स्थित ग्राम डोमसरा में बाढ़ में फंसे 25 लोगों को 9 घण्टे बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है..

बता दे कि आज सुबह बाढ़ आपदा राहत केंद्र को सूचना मिली थी..की कुछ लोग हाफ नदी पर फंसे हुए है..जिसके बाद तत्काल उन्हें सुरक्षित निकालने की मुहिम शुरू हुई..लेकिन नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते रेस्क्यू कार्य प्रभावित हो रहा था..

वही नदी का जल स्तर कम होने के बाद आज शाम 9 घण्टे बाद बाढ़ में फंसे 25 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया..जिनमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल है..