BJP ने 52 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी.. इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम.. देखिए पूरी लिस्ट!

BJP President, BJP, BJP President Name

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने राज्य की 81 सीटों में से 52 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी से और झारखंड पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को चक्रधरपुर से टिकट दिया गया है. BJP की पहली लिस्ट में 30 मौजूदा विधायकों को टिकट दिए हैं जबकि 10 विधायकों के टिकट काटे गए हैं.

देखिए लिस्ट…screenshot 20191110 19155328855979851636787884.screenshot 20191110 19160126887267612347585195.