
बेंगलुरु। कर्नाटक में तेरदल से भाजपा विधायक का एक महिला पार्षद से हाथापाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब बवाल शुरू हो गया है। आरोप है कि भाजपा विधायक सिद्दू सावदी ने महालिंगपुरा टाउन परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए अपनी ही पार्टी की एक महिला पार्षद के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना नौ नवंबर की है। हालांकि, सावदी ने इस घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार भाजपा की पार्षद सविता हुरकादली, चांदनी नायक और गोदावरी बाट ने पार्टी ने नेताओं से कहा था कि उन्हें भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में लड़ने का मौका दिया जाए। लेकिन, पार्टी के स्थानीय नेताओं ने उनकी मांग ठुकरा दी। पार्षद सविदा हुरकादली ने आरोप लगाया है कि जब भाजपा विधायक ने उनके साथ मारपीट की तब न तो पुलिस ने और नही किसी अन्य ने उनकी मदद की। आरोप है कि सविता ने चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया था।
Karnataka: BJP MLA from Terdal, Siddu Savadi allegedly manhandled Savita Hurakadli, councillor of Mahalingapura Municipal Council, Bagalkot on Nov 9, during polls for president and vice-president of the Council. As per reports, she supported Congress in the elections
— ANI (@ANI) November 11, 2020
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ नेता, पार्षद को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। नेताओं के पीछे पुलिस बल भी मौजूद था, जो उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था। भाजपा विधायक सिद्दू सावदी ने इस मामले पर सफाई देते हुए सारा आरोप कांग्रेस के सिर पर डाल दिया है। उन्होंने कहा कि उस दिन हुई अराजकता में कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने छेड़छाड़ और मारपीट की थी। सावदी ने इसे कांग्रेस की संस्कृति बताते हुए कहा कि यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है।
https://twitter.com/anusharavi10/status/1326497831943766016?s=19
https://youtu.be/PgqVExCyuRY