
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिला पंचायत के एक महिला सदस्या का जिला पंचायत के सामान्य सभा नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप का एक चैट खूब वायरल हो रहा है. जो इन दिनों जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस वायरस व्हाट्सएप चैट की पुष्टि फटाफट न्यूज़ नहीं करता. इस व्हाट्सएप ग्रुप में जिला पंचायत महिला सदस्या ने अपने बीते एवं वर्तमान दिनों के जिला पंचायत सदस्यों के बीच की चर्चा या वादा का दर्द भरे लफ्जों से जिक्र कर रही है.और कह रही है कि मैंने जिला पंचायत के वर्तमान उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया एवं सक्ति जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गेबल के ऊपर एहसान किया था उसे आज यह दोनों भूल गए. आपको बता दें कि वह महिला सदस्य दो बार से जांजगीर चांपा जिला पंचायत की सदस्या हैं.
व्हाट्सएप चैट में लिखे कुछ पंक्ति इस प्रकार है…
“2020 में टिकेश्वर और गगन अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए खड़े थे इन्हीं दोनों को वोटिंग देने के लिए जा रही थी तो मेरी बेटी खत्म हुई थी उस समय यह लोग हार गए थे लेकिन जो अध्यक्ष बना कांग्रेस का वह 5 साल मुझे प्रताड़ित किया ईमानदारी करने का बहुत बढ़िया सजा मिला था… आज गगन और टिकेश्वर के हाथ में कलम है तो टिकेश्वर ने मेरा टिकट काटा और गगन ने मुझे वादा करके भी वादा खिलाफी करके अपने कलम का पावर दिखाकर सभापति की दौड़ में लास्ट में फेंक दिया यही है…
न्याय व्यवस्था इंसान कुर्सी पर बैठते ही घमंड में आ जाता है लेकिन यह भूल जाते हैं कि ऊपर में भी किसी के पास कलम का पावर है…. इनके एहसान चुकाने का समय आया तो फिर मुझे कांटा चुभो गए जिसका दर्द मै 5 साल फिर नहीं भूलूंगी इनके न्याय व्यवस्था की जय आदमी किसी का एहसान लिया रहता है तो उसको चुकाने का अवसर खोजता है लेकिन यह लोग एहसान चुकाने के बजाय फिर मुझे दर्द दे गए जिसको मैं कभी नहीं भूलूंगी,, समाज कल्याण सभापति पद के लिए 5 लाख में सौदा किया गया…मेरे क्षेत्र की जनता जो मुझे बिना टिकट पाए जीत कर भेजी है उन सब लोग का कहना है कि इस बड़े पद को आप वापस कर दो”।
इस व्हाट्सएप चैट के बाद अब ग्रुप में तरह-तरह की चर्चाएं वायरल हो रही है. उस महिला सदस्या ने जांजगीर चांपा जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया पर गंभीर आरोप लगाए है. सभापति बनाने 5 लाख का सौदा का भी जिक्र की है. अब इस व्हाट्सएप चैट के वायरल होने के बाद राजनीति गलियारों में हड़कंप मच गया।
सक्ति जिले के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल एवं जांजगीर चांपा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया पर इस प्रकार के लगे आरोप उनके राजनीति करियर के लिए ठीक नहीं है. क्योंकि आज के समय में कई राजनीति दुश्मन भी है, जो समय आने पर इस व्हाट्सएप चैट का दुरुपयोग भी कर सकते हैं. इसलिए अब इन सबको कुछ करने से पहले जरूर एक बार सोचना होगा।