
जांजगीर चांपा । कल 5 मार्च को जिला पंचायत जांजगीर चांपा में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। और ठीक एन वक्त पर कांग्रेस की अधिकृत नव निर्वाचित प्रत्याशी कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया, जिसके चलते राजनीति गरमा गई है। राजनीति में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन और भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी रहे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला रविन्द्र यादव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 रसेड़ा सीएसआईडी के पूर्व अध्यक्ष और जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के प्रदेश भाजपा से नियुक्त प्रभारी छगन मूंदड़ा, प्रदेश त्री स्तरीय चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक सौरभ सिंह,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू,भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह और इंजी. रवि पाण्डेय के समक्ष भाजपा प्रवेश किया।
