Big Breaking : शौचालय घोटाला के बाद नगर पंचायत नवागढ़ में हुआ लाखों का भ्रष्टाचार…ठेकेदार से साँठगाँठ कर बिना निर्माण के सीएमओ ने कर दिया लाखों का भुगतान…!

जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ नगर पंचायत के शौचालय घोटाले का मामला अभी भी पेंडिंग पड़ा है किसी तरह का जांच नहीं हो पाया है अब करोड़ो के भ्रष्टाचार के बाद फिर से एक नया मामला सामने आया है. जिसमें नगर पंचायत के इंजीनियर एम सीएमओ द्वारा ठेकेदार को फर्जी भुगतान कर दिया है. इसकी शिकायत नगर पंचायत के अध्यक्ष भुनेश्वर केशरवानी ने कलेक्टर,एवं उच्च अधिकारियों से किया है. अगर इन अधिकारियों का दोष साबित हो जाता है तो जेल जाना निश्चित है. अध्यक्ष में मामले की जांच करने के लिए कलेक्टर से शिकायत की गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर केशरवानी ने लिखित शिकायत में बताया कि वार्ड क्रमांक 15 में उन्मुक्त खेल मैदान का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी लागत 40 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसका प्रथम किस्त की भुगतान 8 लाख 41 हजार रुपए एवं द्वितीय किस्त 5 लाख 71 हजार रुपए एवं तृतीय किस्त की राशि 5 लाख 72 हजार रुपए बिना निर्माण कार्य किए ही तृतीय किस्त की राशि सीएमओ विश्णु प्रसाद यादव एवं उप अभियंता ममता पैकरा व लेखापाल प्रकाश जायसवाल व ठेकेदार आशीष कुमार साव जांजगीर के द्वारा साठगांठ कर चेक क्रमांक 000006 एचडीएफसी बैंक नवागढ़ से जारी किया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि उनके समक्ष नस्ती सहित चेक हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत किया गया। उक्त निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया है। अत: नपं अध्यक्ष भुनेश्वर केशरवानी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर केशरवानी का आरोप है कि सीएमओ, इंजीनियर व ठेकेदार ने मिलकर खेल मैदान में बड़ा खेल कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब काम ही नहीं हुआ है तो इतनी भारी भरकम राशि ठेकेदार आशीष कुमार साव जांजगीर को क्यों भुगतान किया जा रहा है। पूरे मामले में जनप्रतिनिधियों को किनारे कर भ्रष्टाचार का अखाड़ा बनाया जा रहा है, जो सरासर गलत है।

2024 07 19 18 58 12 889