जांजगीर चाम्पा। जिले के ग्राम बिरगहनी में सन 1982 -84 में स्थापित मध्य भारत पेपर मिल आप पूरी तरह बंद पड़ी है । वही मिल के अंदर की मशीनें अब कबाड़ में तब्दील हो गई है। मिल में काम कर रहे मजदूर एवं कर्मचारियों का करोड़ों का भुगतान अभी बाकी है । साथ ही कंपनी में सप्लायर ठेकेदारों का 9 करोड़ का भुगतान होना बाकी है । अब कंपनी के मालिक जयदीप चितलांगे मिल घाटे में होने के बाद मिल को बंद कर कोलकाता फरार हो गया है । लेकिन अभी भी मिल में काम कर रहे मजदूर कर्मचारी एवं मिल में सामान सप्लाई ठेकेदारों का करोड़ों बकाया है जिसको लेकर अब विवाद की स्थिति बन रही है। मिल के मालिक जगदीश चितलांगे मौका देख मिल को अब बेचने के फिराक में है । वही कोलकाता की एक कंपनी से मध्य भारत पेपर मिल को टेकओवर करने को लेकर बातचीत चल रही है। जिसको लेकर आज कंपनी के कर्मचारी मिल परिसर पर पहुंचे हुए थे । इसकी भनक वहां के मजदूर कर्मचारी एवं सप्लायर ठेकेदारों को हो गई। जिसको लेकर ठेकेदारों ने कंपनी कर्मचारियों को अंदर घुसने से रोक दिया। और घंटो तक दोनों के बीच वाद-विवाद होते रहा . अंत में मामला कोतवाली तक पहुंच गया। जिसकी शिकायत सप्लायर ठेकेदारों ने टीआई से कर दी . मौके पर कोतवाली टीआई पहुंच कर दोनों को बातचीत कर सुलझा ने की समझाइश दी।
लेकिन ठेकेदारो ने अपनी बात पर अड़े रहे । सप्लायर ठेकेदारों एवं मजदूर कर्मचारियों का कहना था कि पहले पुराने मालिक द्वारा हमारा भुगतान जो बाकी है उसको लौटा दे ,उसके बाद नए कंपनी द्वारा काम शुरू किया जाए । इसी को लेकर मध्य भारत पेपर मिल परिसर पर डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच वाद -विवाद चलता रहा । वही नए कंपनी के अधिकारियों द्वारा सप्लाई ठेकेदारों को समझाइश देते रहे कि कंपनी जब तक पूरी तरह पुरानी भुगतान को पूरा नहीं करता तब तक कंपनी टेकओवर नहीं करेगी लेकिन सप्लायर नए कंपनी के अधिकारियों से साफ तौर पर कह दिया कि जब तक पूरा भुगतान नहीं हो जाता तब तक कंपनी का एक भी समान यहां से बाहर नहीं जाना चाहिए । घंटों तक दोनों के बीच तनाव की स्थिति भी बनी। विवाद को देख आखिर बीच बचाव के लिए कोतवाली प्रभारी उमेश साहू को आना पड़ा तब जाकर दोनों के बीच बातचीत शांत हुआ । हालांकि सप्लायरो का साफ कहना है कि जब तक पूरी भुगतान नहीं हो जाती तब तक नई कंपनी को टेकओवर नहीं करने देंगे। अगर नई कंपनी हमारी भुगतान नहीं करती तो हमारे परिवार द्वारा मिल परिसर के सामने धरना प्रदर्शन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को होगी।
नए कंपनी के कर्मचारी कबाड़ को निकालने के जुगाड़ में..
मध्य भारत पेपर मिल के मालिक जगदीश चितलांगे मिल को बंद करने के बाद नए कंपनी को बेचने की बात सामने आ रही है जिसके चलते आज नए कंपनी के कर्मचारी अधिकारी मिल परिसर में जाकर वहां के पड़े पुराने कबाड़ी को बाहर ले जाना शुरू कर दिया था । इसकी भनक सप्लाई ठेकेदारों को हुई तो मौके के मौके पर जाकर काम को रोक दिया। और कहा कि जब तक हमारी बकाया भुगतान नहीं होगी मील का अंदर का कोई भी सामान बाहर नहीं जाना चाहिए अगर मिल की कोई भी सामान बाहर जाती है तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत किया जायेगा। वही नए कंपनी के कर्मचारी द्वारा ट्रक बुलाकर गाड़ियों को लोड कराया जा रहा था ।जिसको बाद में रोक दिया गया मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों को समझाइश दी तब जाकर मामला शांत हुआ । हालांकि नई कंपनी के मालिक द्वारा सप्लायर ठेकेदारों को एवं मजदूर कर्मचारियों को 24 घंटे में भुगतान करने का आश्वासन दिया है। हालांकि विवाद अभी शांत नहीं हुआ है आने वाला समय में यह मामला बड़ा रूप ले सकता है।
Congress Convention: Traveling by hotel, taxi and flight became expensive, the fare for coming to Delhi was 20 thousand
Most Expensive Schools of India: क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ऐसे स्कूल हैं। जहां पढ़ाई की फीस इतनी ज्यादा है कि...
Social Media Platform, WhatsApp Messenger: WhatsApp के पूरी दुनिया में 295 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। Meta का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म दुनिया में सबसे...
अखिलेष सोनी बने सरगुजा भाजपा के जिला अध्यक्ष
विस नेता प्रतिपक्ष के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा पर श्री सोनी का जवाब
" सूत ना...
LATEST REVIEWS
IPL 2023 Auction: 991 players gave their names for auction, bidding will be held on this date…
PERFORMANCE TRAINING
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में रविवार की रात एक बार पार्टी में हुए हंगामे के मामले को गंभीरता से लिया है।
मुख्यमंत्री...
अनिल उपाध्याय, सीतापुर। जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आगामी आदेश तक प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर अनमोल विवेक टोप्पो को सीतापुर अनुविभाग का नया अनुविभागीय...
?? दैनिक राशिफल ??
मेष
विवाद से बचें। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी...
नई दिल्ली. प्याज की कीमतों पर संसद से सड़क और सोशल मीडिया तक लोगों की बहस जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और फिर केंद्रीय...
Demand for employment and unemployment allowance to the youth, BJYM staged a sit-in at the assembly level
HOLIDAY RECIPES
मुंबईः बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद अभिनेत्री ऋचा चड्ढा पेटा (पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) के साथ जुड़ चुकी हैं।...