आज दिनांक 14 सितम्बर 2020 समय 5.30 बजे तेलीबांधा तलाभः मरीन ड्राइव पर पलवल हरयाणा में मूकबधिर बच्ची ज्योति की बलात्कार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी, जिसके विरोध और ज्योति को न्याय दिलाने व ज्योति के आत्मा के शांति हेतु सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए शांति विरोध श्रधांजलि का आयोजन रखा गया था जिसमे छतीसगढ़ व अन्य राज्यो में मूकबधिर समुदाय व अन्य दिव्यांगजन के साथ हो रहे इस प्रकार की घटनाओं का कड़ा विरोध करते हुए। न्याय की मांग की गई इस श्रधांजलि सभा मे जन सामर्थ्य कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि प्रदेश में भी ऐसे दर्जनों मामले है जिनका निपटारा आज तक नही हो पाया साथ ही रायपुर डेफ वेलफेयर ऐसोसिएशन के सचिव (मूकबधिर) नीलेश खुसवाहा द्वारा सांकेतिक भाषा मे बताया गया कि अब हमारा समुदाय इस प्रकार का अन्याय नही सहेगा और जरूरत पड़े तो इस प्रकार की घटना में धरना दिया जाएगा। दिव्यांगों के वकील सौरभ चौधरी द्वारा उनके हक के लिए जनहित याचिका दायर करने जैसा कदम उठाने की बात की गई । इस सभा मे रायपुर जिले के सभी मूक बधिर साथी साथ में इकट्ठा होकर ज्योति को श्रद्धांजलि देकर और मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किये।