
Lemon Water: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नींबू पानी में विटामिन सी, साइट्रिक एसिड, पोटैशियम समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। दादी-नानी के जमाने से औषधीय गुणों से भरपूर नींबू पानी को गर्मियों के मौसम में सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता रहा है। आइए इस नेचुरल ड्रिंक को पीने के सही समय के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
किस समय पिएं नींबू पानी?
सुबह-सुबह खाली पेट नींबू पानी पीना सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। गुनगुने पानी में नींबू और शहद को मिक्स कर पिएं और महज एक ही महीने के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें। हालांकि, आप खाना खाने से लगभग 30 मिनट पहले भी नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं। वर्कआउट के बाद महसूस होने वाली थकान को दूर करने के लिए नींबू पानी को कंज्यूम किया जा सकता है।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
नींबू पानी आपकी गट हेल्थ को सुधारकर पेट से जुड़ी तमाम समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। नींबू पानी पीकर आप अपनी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट कर सकते हैं। यही वजह है कि वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए नींबू पानी पीने की सलाह दी जाती है। गर्मियों में लू से बचने के लिए भी नींबू पानी का सेवन किया जा सकता है। विटामिन सी रिच नींबू पानी आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी कारगर साबित हो सकता है।
गौर करने वाली बात
गलत तरीके से नींबू पानी का सेवन करने की वजह से आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर भी पड़ सकता है। रात में सोने से पहले नींबू पानी नहीं पीना चाहिए। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जरूरत से ज्यादा नींबू पानी पीने से आपके दांतों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। फटाफट न्यूज किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें –
गर्मियों में किस समय पीना चाहिए नींबू पानी, मिलेंगे एक से बढ़कर एक जबरदस्त फायदे
दूध-दही और बिजली के बाद पानी की कीमत भी बढ़ी, जानें कितना टैरिफ बढ़ा, इस साल क्या-क्या महंगा हुआ?
Home Loan, Car Loan हुआ सस्ता, रेपो रेट घटाए जाने के बाद इन 4 सरकारी बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें