मेष राशिफल – मेष राशि वाले किसी की आधीनता पसंद नहीं करेंगे और अपने विचारों एवं कार्यों में अग्रणी रहना पसंद करते हैं। मेष राशि वाले नेतृत्व के गुण से संपन्न एवं महत्वाकांक्षी होते हैं। हर मामले में आप असमझौतावादी होते हैं। आपके स्वभाव में तेजी फूर्ति तथा एकाग्रता का आभाव हमेशा रहता है लेकिन ऐसा नहीं है कि आप सही फैसले नहीं ले सकते, सोचसमझकर आपका काम करना आपकी असली ताकत है। मेष राशि वालों में संगठन के संचालन की योजना होती है। आप बातचीत में कुछ आक्रामक तथा उत्साहित रहते हैं। आप पूरी शक्ति से अपने सपने साकार करने में डटे रहेंगे। आप का मूल वाक्य है ‘मैं हूँ’। आप का सबसे बड़ा गुण साहस है। साल 2020 के अंदर आपकी यही ताकत आपके बहुत काम आने वाली है। साहस के द्वारा अब जो भी काम करेंगे वह आपको पूरे होते हुए नजर आएंगे। आपकी सबसे बड़ी कमजोरी की बात करें तो आप की जल्दबाजी आपको हमेशा से ही नुकसान देती हुई नजर आई है। साल 2020 के अंदर आपकी यही जल्दबाजी आपको बहुत अधिक घाटे में डालती हुई नजर आ सकती है। जल्दबाजी में आप जो भी काम करेंगे वह आपको नुकसान देते हुए ही नजर आने वाले हैं। राशिफल 2020 के अनुसार आपके अगर शुभ दिनों की बात की जाए तो आपके लिए सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार के दिन बहुत ही अच्छे रहते हैं। साल 2020 के अंदर सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार के दिन आप जो भी काम करेंगे वह आपके लिए फलदायक साबित होंगे।
- मेष राशि वार्षिक फल
मेष राशि वालों का स्वामी मंगल आठवें स्थान में जाकर कुलदीपक योग बना रहा है। निश्चित रूप से वर्ष 2020 में कुछ नये तजुर्बे मिलेंगे। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढेगी। इस वर्ष आपकी राशि भाग्यस्थान में है और यह एक बहुत बढिया संकेत है। तीनों स्थान का राहु और दशक्ष सक्त भी गत बात की पुष्टि कर रहे हैं कि उन्नति के नये अवसर बनेंगे। साथ ही आपको सावधान रहने की भी जरूरत है। अतिउत्साह होना आपके लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है। अपने लोगों पर संदेह न करें और क्रोध को काबू मे रखें। आने वाला नव वर्ष 2020 आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा होने वाला है, जो आपको पूरे साल विविध और मिश्रित परिणामों के साथ फल देगा। मेष राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष के शुरुआती महीनों के दौरान, आप अपने ऊपर होने वाली चिंता को महसूस कर सकते हैं, जिससे आप काफी परेशान और क्रोधित हो सकते हैं। आप देख सकते हैं, कि आपके और आपके परिवार के सदस्यों के बीच एक दूरी बनती है, विशेष रूप से आपके पिता और आपके भाई के बीच, एक अवरोध का निर्माण होता है जिसके बीच संबंध पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है जिसे आप एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि जो कुछ हो रहा है, उसके प्रति सतर्क रहें, क्योंकि आप भी राहु के प्रभाव के कारण परेशान, असहज और थोड़े चिंतित हो सकते हैं। आपको यह भी महसूस हो सकता है कि आपका जीवन धूमिल हो रहा है, क्योंकि इस बात की संभावना है कि आपके पास मौद्रिक मुद्दे हो सकते हैं या मेष राशि 2020 राशिफल के अनुसार किसी व्यक्ति या किसी चीज़ से छुटकारा पा सकते हैं। प्रत्येक नकारात्मक चीज में भी एक सकारात्मक बात होती है और इसलिए आप वर्ष 2020 में सकारात्मकता चीजों का अनुभव करेंगे, जिससे आप आत्मविश्वास और बहुत बेहतर महसूस करेंगे। आप नए ग्राहकों को प्राप्त करने या बिक्री या स्थिरता के साथ अच्छा लाभ अर्जित करने के मामले में अपने व्यवसाय में सकारात्मक परिणाम देख सकते हैं। जिन लोगों के पास नौकरी है, वे अपने काम की गुणवत्ता, या किसी न किसी रूप में सराहना के मामले में सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं जो आपको प्रसन्न महसूस करवाएगा। इस अवधि के दौरान, मेष राशिफल 2020 के अनुसार, अपने शरीर को किसी भी प्रकार की शारीरिक बीमारियों या किसी भी तरह की क्षति से उबारने की संभावना रखते हैं, जिससे आपको आगे एक फिट और स्वस्थ जीवन जीने का मौका मिलेगा। इस साल नई जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने पर आपके निवेश के पैसे का संकेत भी है, संपत्ति पर खर्च करके अपने पैसे की सुरक्षा करना आपको अच्छा महसूस कराएगा। इतना ही नहीं, मेष राशिफल 2020 की भविष्यवाणी के अनुसार, इस साल आपकी सभी इच्छाओं और इच्छाओं को पूरा करने के लिए उच्च संभावनाएं हैं, जो आपको राहत और संतोष के भार के साथ खुश कर देंगी। इस वर्ष आपके परिवार में किसी शुभ अवसर पर आपको कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है, इसलिए इसके लिए तैयार करने की सलाह दी जाती है।
आप अपने अंदर से एक सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे, जो आपको ज्योतिष 2020 के अनुसार, यह वर्ष आपके और आपके प्रियजनों के साथ संचार के रूप में काफी अनुकूल होगा। आप लोगों को बिना किसी नकारात्मकता, जटिलताओं के साथ अपनाते हुए नजर आने वाले हैं। यात्रा एक ऐसी चीज है जो इस वर्ष आपके लिए संभव है, कम दूरी या लंबी दूरी के लिए हो लेकिन आप यात्रा करते हुए नजर आयेंगे। आप या तो अधिक पैसा कमाने और अधिक अनुभव प्राप्त करने के लिए किसी अन्य शहर में जाने के लिए तैयार हो सकते हैं, या देश के बाहर यात्रा कर सकते हैं। इस प्रकार, जो भी हो, लेकिन इस वर्ष भविष्यवाणी 2020 के अनुसार, आपको नए और अच्छे अनुभव जरूर प्राप्त होंगे।
- मेष प्रेम राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार जिन लोगों का प्रेम अभी शुरुआती दौर में है उन्हें। 2020 में संघर्ष करना पड़ सकता है। किसी प्रकार का धोखा मिल सकता है तो इस वर्ष प्रेम के मामले में जल्दबाजी न दिखायें। जो लोग लंबे समय से प्रेम संबंध में है, वे अब शादी के बंधन में बंध सकते हैं। राशिफल 2020 के अनुसार शादी करने से पहले आप अपने साथी को एक बार करीब से जानने का प्रयास जरूर करें जल्दबाजी में यदि आप शादी करते हैं तो आपको पछताना पड़ सकता है शादी करने से पहले व्यक्ति का व्यवहार और उसके संस्कारों पर एक बार नजर जरूर डालें।
- मेष करियर राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार व्यापारी वर्ग के लिए वर्ष 2020 एक नया आयाम स्थापित करने वाला साबित हो सकता है। निश्चित ही बिजनेस में वृद्धि के योग हैं। व्यापार की नई नई शाखाएं खुल सकती हैं। व्यापार में विस्तार के भी योग बन रहे हैं। जो लोग। कॉस्मेटिक, संगीत, कला, मिडिया, ज्वैलरी, कपड़ा, कैमीकल, वाहन आदि के व्यापार से जुड़े हैं उनके लिए 2020 शुभ सिद्ध होगा।
मेष राशिफल 2020 के अनुसार खासकर 13 मई से 25 मई तक का समय अतिउत्तम रहेगा जबकि 25 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक का समय थोड़ा संघर्षरत रहेगा।
मेष राशिफल 2020 के अनुसार नौकरी से जुड़े जातकों के लिए वर्षारंभ से लेकर 23 फरवरी तक का समय संघर्षपूर्ण तथा निराशाजनक रहेगा। परंतु मार्च से लेकर वर्षभर आपके लिए उन्नतशील साबित होगा । जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में है उनके लिए 2020 में मार्च महीने का समय काफी फलदायी सिद्ध होगा। जॉब से संबंधित कार्यों के लिए विदेश यात्रा भी करना पड़ सकता है।
- मेष शिक्षा राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में मेष राशि वालों को वर्ष 2020 में संघर्ष करना पड़ सकता है। पंचमेश सूर्य पांच ग्रहों के साथ होने के कारण कमजोर अवस्था में है। विद्यार्थियों को इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी । इस वर्ष आप शिक्षा के क्षेत्र में कोई गंभीर निर्णय न लें। शिक्षा के क्षेत्र में आपको अगर कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पा रही है तो आपको जल्द से जल्द भगवान हनुमान का ध्यान करना शुरू कर देना चाहिए मंगलवार और शनिवार के दिन अगर आप भगवान हनुमान को प्रसन्न करते हैं तो निश्चित रूप से आपको सफलता प्राप्त हो सकती है।
- मेष स्वास्थ्य राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार मेष राशि वाले लोगों के लिए वर्ष 2020 काफी उमंगमय रहने वाला है। अगर आप किसी लम्बी बीमारी से ग्रस्त हैं तो वर्ष 2020 में आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। खासकर पेट से जुड़ी बीमारियों से आपको छुटकारा मिलेगा। 25 मार्च से लेकर 6 मई तक का समय विशेष तौर पर स्वास्थ्य लाभ के लिहाज से अपने चरम पर रहेगा। अगर किसी व्यक्ति को सर्जरी करवानी है तो यह समय आपके लिए उपयुक्त रहेगा। स्वास्थ्य के नजरिए से साल 2020 मेष राशि वालों के लिए मिलाजुला नजर आने वाला है। कुछ पुरानी बीमारियों में आपको राहत मिलती हुई नजर आएगी तो वही अगर आपने अपनी दिनचर्या नहीं बदली तो इसी साल आपको बड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं। बाहर के खाने-पीने से अगर आप परहेज कर सकें तो ज्यादा बेहतर होगा। शुरुआती 4 महीनों में जनवरी से अप्रैल के बीच में आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा लेकिन इसके बाद में आपको बड़ी बीमारियां होती हुई नजर आ सकती हैं। बड़ी बीमारियों से बचने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने होंगे। सुबह और शाम को आपको अपने लिए कीमती समय निकालना ही होगा। साल 2020 के अंत में आपको मौसमी बीमारियां हो सकती हैं और बड़ी बीमारियों से राहत मिलती हुई नजर आ सकती है।
- मेष पारिवारिक राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष आपका परिवार आपके साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहेगा। परिवार व समाज में आपकी एक छवि निखरेगी जिससे आप गौरान्वित महसूस करेंगे। साथ ही आप इस वर्ष अपने परिवार के लिए उचित समय निकालने में सफल रहेंगे और आपका अपने परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। परिवार की तरफ से आपको पूरा परिवार सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा और जब आपको परिवार का सहयोग मिलेगा तब निश्चित रूप से आप अपने जीवन में सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। परिवार की तरफ से इस बार साल 2020 के अंदर आपको ज्यादा परेशानियां नहीं उठानी पड़ेगी। धन संबंधी चीजों में आपका परिवार ही आपकी मदद करता हुआ नजर आएगा और यह मदद निश्चित रूप से आप को प्रसन्न करने वाली होगी।
- मेष धन राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार धन स्थान का स्वामी शुक्र वर्ष प्रवेश के दौरान आपकी राशि से कर्मभाव में है अर्थात आपके कार्यक्षेत्र में धन प्राप्ति के संकेत दिख रहे हैं। वर्षारंभ से लेकर 18 अक्टूबर तक आपके आर्थिक स्थिति में एक सामान लाभ रहेगा। पर 18 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक आपको अपने आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप पहले से ही अपने बजट का ध्यान रखें तो समस्या कम रहेगी। राशिफल 2020 के अनुसार धन के नजरिए से साल 2020 मेष राशि वालों के लिए पहले साल की तुलना में ज्यादा अच्छी रहने वाला है। पिछले साल भी मेष राशि वालों के लिए अच्छा ही रहा था लेकिन इस साल जो लोग अपना व्यवसाय कर रहे हैं उनको विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है। स्टार्टअप के नजरिए से बात करें तो स्टार्टअप के लिए पैसा मिलता हुआ इस साल दिख सकता है। साल 2020 में आपको अपना ही कहीं रुका हुआ धन प्राप्त हो जाएगा।
- मेष घर राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार इस वर्ष आपके चतुर्थ स्थान के स्वामी लाभ भाव मे हैं और यह एक अच्छा योग बनाता है। इस साल आपके घर या जमीन लेने का सपना पूरा हो सकता है। साल 2020 के अंदर आप अपना घर बनाते हुए नजर आ सकते हैं। अगर आप वास्तु के अनुसार अपने घर का निर्माण करते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा जिन लोगों के पास अभी तक घर नहीं है उनको साल 2020 में नए घर के लिए प्रयास जरूर करना चाहिए।
- मेष वाहन राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार वर्ष 2020 में आपके वाहन सुख के भी योग बन रहे हैं। साल 2020 के अंदर मेष राशि वाले नए वाहन खरीदते हुए नज़र आ सकते हैं। अगर आपके पास अधिक धन नहीं है तो आप पुराने वाहन की खरीदारी में भी अपनी रूचि दिखा सकते हैं। जिस तरीके से आपके पास धन होगा आप उसी तरीके से वाहन खरीदते हुए नजर आएंगे।
- मेष संतान राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार मेष राशि में जो लोग संतान की चाह रखते हैं उनके लिए यह वर्ष उत्तम है, वहीं जो लोग संतान से बड़ी अपेक्षा लगा कर बैठे हैं उनके लिए यह वर्ष साधारण रहेगा।
- मेष दांपत्यजीवन राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार मेष राशि वालों का दामपत्य जीवन वर्षारंभ में काफी अच्छा रहेगा। जिन लोगों का वैवाहिक जीवन उथल पुथल से जुझ रहा है उनके लिए भी यह समय शांतिपूर्ण रहेगा। आपसी प्रेम एवं विश्वास में बढोतरी होगी। राशिफल 2020 के अनुसार 25 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक अपने वैवाहिक जीवन का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान जिन लोगों का वैवाहिक जीवन खराब चल रहा है उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है।
- मेष लाभ राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार यदि हम वर्ष 2020 में मेष राशि वालों के लाभ की बात करें तो इस वर्ष मेहनत बहुत होने वाली है। मेहनत के साथ साथ लाभ भी अच्छा रहेगा। वहीं कुल मिलाकर पूरे साल का सार देखें तो लाभ सामान्य रहेगा। अगर आपको अधिक धन की या फिर अधिक लाभ की चाहत है तो आपको अधिक मेहनत करनी होगी यदि आप मेहनत से जी चुराएंगे तो उसके बाद आपको सफलता शायद सामान ही प्राप्त हो पाए।
- मेष खर्च राशिफल
मेष राशिफल 2020 के अनुसार मेष राशि वालों का 2020 में खर्च मुख्यतः मांगलिक कार्य में होगा, साथ ही व्यापार के वृद्धि के लिए भी खर्च होगा, जोकि वर्ष भर सकरात्मक लाभ देगा। भविष्य की योजनाओं पर अच्छा लाभ मिल सकता है। राशिफल 2020 के अनुसार फिजूलखर्ची इस साल आपके लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकती है अपने खर्चों पर एक बार ध्यान जरूर डालें और जहां पर आप कटौती कर सकते हो वहाँ कटौती करते हुए नजर आए।