रजत सिंह/अंबिकापुर..होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में वीमेन सेल के द्वारा”ग्रेट वीमेंस स्कॉलर्स” विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वीमेन सेल समन्वयक डॉ सीमा मिश्रा द्वारा स्वागत उद्बोधन के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया। उसके बाद स्नातकोत्तर विभाग के विद्यार्थियों आरती पाठक, सिद्धि राजवाड़े, स्वाति लकड़ा, शीतल यादव, सृष्टि तिवारी, वैशाली, मंजू बेक, अंजू टोप्पो, स्वाति ठाकुर एवं सुभागी बेक ने अपने-अपने विषय से संबंधित विदुषियों पर शोध-आलेख प्रस्तुत किया।
इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ ने दैनिक जीवन के व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में बहुत ही उपयोगी बातें बतायीं। और बहुत ही सहज वातावरण में उन्हें अभिव्यक्ति की महत्ता को बताते हुए सतत आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपप्राचार्य महोदया डॉ सिस्टर मंजू टोप्पो और अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष, डॉ कल्पना गुहा समेत अनेक सम्माननीय प्राध्यापक तथा छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम के अंत मे मालती राजवाड़े एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।