अम्बिकापुर नगर निगम में फ़िर कांग्रेस के सिर सजा ताज.. 27 सीटों पर दर्ज की जीत

अम्बिकापुर. जिले के अम्बिकापुर नगर निगम के नतीजे सामने आ गए हैं. जिसमे निगम मे सत्ताधारी कांग्रेस ने फिर से बाजी मार ली है. निगम के 48 वार्डों के लिए हुए मतदान मे 27 कांग्रेस पार्षद चुनाव जीत गए हैं. वही भाजपा ने 20 सीट पर चुनाव जीता है. इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यकर्त्ता ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलुस निकालकर अपनी ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं.

बता दें की, अम्बिकापुर के नगर निगम बनने के बाद दो चुनाव में भाजपा का कब्ज़ा रहा है. जिसके बाद तीसरे और चौथे चुनाव में कांग्रेस ने निगम की सत्ता का ताज अपने नाम कर लिया है. कांग्रेस के सबसे चर्चित नाम द्वितेन्द्र मिश्रा, शफी अहमद, अजय अग्रवाल ने भी अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. वहीँ दोनों पार्टीयों के महापौर प्रत्याशी के रूप में देखे जा रहे दो चेहरे डॉ अजय तिर्की और प्रबोध मिंज ने भी जीत दर्ज की है.

img 20191224 1647008714671398265630747
img 20191224 164708802890600005436321