अम्बिकापुर। अम्बिकापुर के सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम से जिस प्रकार मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मरीजो एवं मेडिकल स्टाफ की 24 घण्टे निगरानी की जा रही है। कुछ उसी प्रकार अब गांव में कोविड संक्रमित होंम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी एवं उपचार में लगे अधिकारी कर्मचारियों की 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित कंट्रोल रूम से शुरू हो गई है।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शनिवार को निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद एव बीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से बारी-बारी से जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तर के कंट्रोल रूम में कर्मचारी की 24 घंटे शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो तथा होंम आईसोलेशन नियम का कड़ाई से पालन कराएं। ग्राम का कोई भी संक्रमित व्यक्ति यदि जिला मुख्यालय रिफर होना चाहता है तो ग्राम निगरानी दल के द्वारा डॉक्टर के सहयोग से उसे पर्ची दिया जाएगा एव विकास खंड और जिला कंट्रोल रूम को फोन करके सूचित भी करेंगे ।
कलेक्टर ने जनपद स्तर,सेक्टर स्तर एव ग्राम स्तर के कर्मचारियो एव निगरानी दलों को सख्त निगरानी के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि ग्राम स्तर पर कोरोना संक्रमितों के होंम आईसोलेशन में उपचार तथा कंटेन्मेंट जोन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए ग्राम निगरानी दल, सेक्टर प्रभारी बनाने के साथ ही सभी जनपदो में सीसीटीवी कैमरे एवं वाईफाई से लैस कण्ट्रोलरूम बनाये गए हैं। जनपद स्तर के कण्ट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरे जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जुड़े हुए है जिससे 24 घण्टे लाईव मॉनिटरिंग हो रही है।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह सहित कंट्रोल रूम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।