Chhattisgarh News: सभी मकानों को मिलेगा यूनिक कोड, 26 सर्विसेस में मिलेगा फायदा



FatafatNews Desk: रायपुर के मकानों को डिजिटल पहचान मिलेगी। इसके लिए मकानों को डिजिटल कोड दिया जा रहा है। शहर के देवेन्द्र नगर सेक्टर के मकानों में नंबर दिए गए हैं। इस नंबर से मकान मालिक टैक्स, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और नल कनेक्शन सहित 26 तरह की आवश्यक और इमरजेंसी सर्विस मिलने में आसानी होगी। डोर के डिजिटल नंबर के जरिए एग्जेक्ट लोकेशन तक मदद पहुंचेगी। इस योजना को प्रदेश के कुछ और बड़े शहरों में लागू किया जाएगा।