बालोद. पार्टी गतिविधि के विपरीत कार्य करने पर बालोद जिले के नगर पंचायत गुरूर अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रभाव से निलंबित कर दिया है. टिकेश्वरी साहू पर पार्टी गतिविधि के विपरीत कार्य करने का आरोप है. जिसकी शिकायत और जाँच के पश्चात पार्टी के द्वारा कार्यवाही की गईं है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन) अमरजीत चावला ने निलंबन आदेश जारी किया है. जिसमें उल्लेखित किया है कि “छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से आज दिवस को निलंबित किया जाता है. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.”
निलंबन आदेश –
Home Breaking News Chhattisgarh News: पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप, नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस...