शिद्दत से याद किए गए पंडित धर्मदत्त पांडेय…ग्राम सिवनी में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम…

जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत सिवनी (नैला) के प्रथम निर्वाचित सरपंच 1952 एवं न्याय पंचायत नैला के पूर्व उपाध्यक्ष स्व.पं. धर्मदत्त पाण्डेय की 61 वीं पुण्यतिथि पर आज ट्राई साइकिल का वितरण व पौधरोपण कर श्रद्धांजलि दी गई ।
जिसमें प्रमुख अभ्यागत रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा नारायण चंदेल,अध्यक्षता पूर्व नपा जांजगीर-नैला अध्यक्ष रघुराज प्रसाद पाण्डेय ने किया। वरिष्ठ साहित्यकार ईश्वरी प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, छ.ग. माशिमं सदस्य चंद्रकांत तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि स्व.पंडित धर्मदत पांडेय के जीवन से लोगों को सीख लेना चाहिए किस तरह वे न्याय के प्रति लोगो शिक्षा दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही आने वाले पीढ़ी को बताना है कि पंडित धर्मदत पांडेय जी कौन थे, कैसे थे, और उनका काम कैसे था। लोग उनको बड़ी शिद्दत से आज भी याद करते हैं। सभी अतिथियों ने पंडित धर्मदत्त पांडेय के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2 बजे पं. धर्मदत्त पाण्डेय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी में किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर रवि पांडे ने किया। कार्यक्रम में जनसेवक इंजी. रवि पाण्डेय, सरपंच श्रीमती बाई चौहान, सरपंच प्रतिनिधि महारथी चौहान, सचिव रमाकांत पाठक व पंचगणों सहित ग्रामवासियों सहित भारी संख्या में लोग श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।

Random Image