फ़टाफ़ट डेस्क. उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने दीवाली पर प्रदेश के कुम्हारों को गिफ़्ट दिया है. दरअसल ये तोहफा DGP का एक आदेश है. DGP द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के SP/SSP को निर्देश भेजे गए हैं कि दीवाली के त्यौहार पर मिट्टी के दियों से सभी थानों को प्रज्जवलित करें. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय छोटे दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं से मिट्टी के दिये खरीदें.
इसके अलावा DGP ने पूरे प्रदेश में धनतेरस त्यौहार के अवसर पर पैदल गश्त के निर्देश दिए हैं. DGP ने सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद ये निर्देश भेजे हैं. उन्होंने कहा है कि धनतेरस के अवसर पर बाजार, सर्राफा की दुकानों, शापिंग मॉल, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, टैम्पो स्टैंड आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त अभियान चलाएं.