रायपुर. अब से कुछ ही समय बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन का आगाज होने जा रहा है। देश भर से डेलीगेस्ट्स के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रायपुर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। आज सुबह राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश रायपुर पहुँचे। बता दे कि, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, के राजू, दिग्विजयसिंह, सुशील कुमार सिंदे, वी नारायण सामी, मीरा कुमार, आनंद शर्मा, सुबोध कांत सहाय, गौरव गोगोई, अमृता राव, कमलनाथ विश्वा मोहली, हरीश रावत, नेटटा डिसूजा, मानिकराव ठाकरे, डी रघु शर्मा, अमीन पटेल, अमरजीत सिंह, निशांत सिद्धकी, डीके श्रीकुमार, संदेश खंडेकर, भूषण पाटील, नगमा मुरारजी, सूरज ठाकुर, भंवर सिंह भाटी, सीताराम लांबा, इमरान प्रतापगढ़ी, राजीव शुक्ला, सफीउल्लाह, सत्यनारायण, दीपक राज, श्रीधर नारायणा आएंगे आज।
महाअधिवेशन के पहले दिन होगी स्टेयरिंग कमिटी की दो बैठक
महाधिवेशन के पहले दिन स्टेयरिंग कमिटी की बैठक होगी। 47 सदस्य आज रायपुर पहुँच रहे हैं। कल सुबह कमिटी महाधिवेशन के प्रस्ताव और मुद्दे तय करेगी। सीडब्ल्यूसी चुनाव और संविधान में परिवर्तन जैसे विषय पर लिए निर्णय लिए जाएंगे। एयरपोर्ट में डेलीगेस्ट्स को रिसीव करने पहुँचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने 25 और 26 फरवरी अधिवेशन में पेश होने वाले रिपोर्ट की जनाकारी दी कहा – अधिवेशन में सभी कमेटियां अपनी रिपोर्ट देंगी। कुल 6 कमेटियां है, विदेश नीति,आर्थिक नीति अलग अलग रिपोर्ट दिया जाएगा। 25 और 26 को अधिवेशन में इसी रिपोर्ट पर चर्चा होगी।
अधिवेशन स्थल तक जाने वाले रास्ते में भारी वाहन प्रतिबंधित
कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां अंतिम दौर पर हैं। कल से अधिवेशन का आगाज होने जा रहा है। नवा रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए आदेश जारी किया गया है।अग्रसेन चौक रोड, वीआईपी रोड, देवपुरी, फुंडर रोड मार्ग मे भारी गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।
नया रायपुर तूता में 28 फरवरी तक धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं
कांग्रेस का महाधिवेशन नया रायपुर मेला स्थल में हो रहा हैं और यहां सुरक्षा के लिहाज से नया रायपुर में धरना प्रदर्शन 28 फरवरी तक स्थगित कर दी गयी है। वही बुढ़ापारा धरना स्थल पर 100 से ज्यादा की अनुमति नहीं है। पेंशनरों की 25 फरवरी को प्रदर्शन स्थगित हैं। छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी महासंघ, रसोईया कर्मचारी संघ, नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ सहित कई संगठनों के आवेदन अमान्य कर दिया गया है। बता दे कि नया रायपुर में प्रदर्शन के लिए जगह दिया गया था लेकिन अब 28 तक नही कर सकेंगे।