गरीबी को सबसे बड़ा रोग बताया गया है और इसी के कारण समाज में कुछ ऐसा घटा है जिसकी वजह से सारा देश शर्मिंदा हुआ है। जी हां, आज हम आपको हाल ही में घटी एक ऐसी घटना से रूबरू कराने जा रहें हैं, जिसको जानकार आपकी रूह कांप जाएगी। आज हम आपको बता रहें हैं उत्तर प्रदेश की वह घटना जिसने सभी लोगों को न सिर्फ हैरान कर दिया है, बल्कि प्रशासन का सिर भी झुका दिया है।
यह मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से। यहां पर एक गरीब महिला की मौत के बाद में उसके कफन के लिए उसके ही चार बच्चों को भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा। इस मामले में जिला प्रशासन की लापहरवाही भी साफ देखने को मिली क्योंकि सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई नहीं आ पाया।
जिसके कारण महिला के बच्चों को ही भीख मांग कर अपनी मां का अंतिम संस्कार करना पड़ा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे की है। यहां के देवरिया मंदिर के निकट ही रामदेवी नामक एक गरीब महिला अपने चार बच्चों के साथ में एक झोपड़ी में रहती थी और मेहनत-मजदूरी कर अपना तथा बच्चों का पेट पालती थी।
एक दिन जब वह कुछ कार्य कर रही थी तब झोपड़ी में बैठे एक जहरीले सांप ने उसको काट लिए जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इस बात की खबर जिला प्रशासन को भी दी गई, पर लापरवाही के चलते मौके पर जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल पाई। ग्रामीण लोगों का कहना है कि उन लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर महिला का अंतिम संस्कार कराया।
आज बीजेपी की यूपी सरकार जहां रामराज्य लाने का वादा कर रही है वहां की असल जमीन का सच इस घटना ने सभी के सामने ला कर खड़ा कर दिया। बात सीधी सी है जब जनता की समस्याएं ही पूरी तरह से नहीं सुलझी हैं, तब ऐसे में रामराज्य की कल्पना भी कैसे की जा सकती है।
अब देखना यह है कि यूपी सरकार जिला प्रशासन को ऐसे मामले में तेजी से कार्य करने के लिए कोई योजना बनाती है या रामराज्य सिर्फ मंचों पर दिए भाषणों और कागज पर बनी योजनाओं पर ही लाया जाएगा।