अम्बिकापुर (खबरपथ) अम्बिकापुर तहसील के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का प्रथम चरण का चुनाव संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। आज जनपद पंचायत अम्बिकापुर एवं शासकीय बहुउदेशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के सभा कक्ष में तहसील के अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव संबंधी सामान्य नियम एवं निर्देश संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राज्य स्तरीय मास्टर टेनर्स प्रोफेसर श्री यू.एस. मिश्रा ने मतदान अधिकारियों को चुनाव के समस्त प्रक्रिया से एवं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया, ईव्हीएम सीलिंग की प्रक्रिया, चुनाव सम्पन्न कराने तक अधिकारियों की भूमिका एवं जिम्मेदारी तथा मतदान के दौरान आने वाले कठिनाईयों के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी।

श्री मिश्रा ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को बनावटी मतदान, ईव्हीएम में डाले गए समस्त मतों को क्लीयर करना, मतदान मशीन में स्वीच आॅफ करके सीलिंग की प्रक्रिया की जानकारी, मतदान से संबंधित विषम परिस्थितियों में कार्य करना, चेक लिस्ट, सामग्री प्राप्त करना, लेखा मतपत्र, विभिन्न प्रकार के लिफाफों की जानकारी रखना, घोषणा पत्र, पीठासीन की डायरी तथा मतदान दलों को निर्धारित वाहन में संग्रहण केन्द्र तक पहॅुचना तथा सामग्री सहित वापस आना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भगवान सिंह उईके ने बताया कि चुनाव के प्रारम्भिक चरण के तहत यह सामान्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार के दायित्व अधिकारियों को दिया जा सके। श्री उईके ने बताया कि प्रथम चरण के प्रशिक्षण पश्चात द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आरम्भ होगा। रेण्डमाइजेशन के पश्चात अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न मतदान अधिकारी के रूप में पदस्थ किया जाएगा।