अपराधिक न्याय विषय पर जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

अपराधिक विवेचना में पारदर्षिता और विष्वसनीयता होनी चाहिए-श्री भादूरी

बैकुण्ठपुर

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री गौतम भादूरी की मुख्य आतिथ्य में आज यहां जिला पंचायत के आडिटोरियम में अपराधिक न्याय (निष्पक्ष जाॅच एवं सुनवाई) विषय पर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय सम्मेलन में जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीष श्री ए.एल.जोषी और कलेक्टर श्री एस प्रकाष और जिले के पुलिष अधीक्षक श्री बी.एस. ध्रुव मौजूद थें। सम्मेलन का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय कोरिया और जिला प्रषासन कोरिया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री गौतम भादूरी ने अपराधिक न्याय (निष्पक्ष जाॅच एवं सुनवाई) विषय पर जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होने कहा कि न्याय सही दिषा में होनी चाहिए। इसके लिए अपराधिक विवेचना में पारदर्षिता और विष्वसनीयता होनी चाहिए।  उन्होने कहा कि साक्ष्य और सबूतों के आधार पर ही परिणाम सामने आते है। उन्होने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने में साक्ष्य और सबूतों के लिए समाज की भी भागीदारी होनी चाहिए। श्री भादूरी ने कहा कि हमारा पूरा समाज न्याय व्यवस्था पर विष्वास रखता है। समाज की इस विष्वास को कायम रखने की आवष्यकता है। उन्होने न्याय प्रणाली से जुड़े समस्त अधिकारियों को अपने दायित्वों का उचित निर्वहन कर निर्दोष व्यक्ति को न्याय दिलाने की बात कही। इसके पूर्व न्यायमूर्ति श्री भादूरी ने द्वीप प्रजवल्लित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।  जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीष श्री ए.एल.जोषी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होने कहा कि मजबूत साक्ष्य और सबूतों के आधार पर अपराधियों को सजा दिलाने और निर्दोष को उचित न्याय दिलाने के लिए इस कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पुलिस विभाग के पास तकनीकी संसाधन उपलब्ध है। उन्होने अपराधियों को सजा दिलाने के लिए आधुनिक तकनीक की उपयोग करनी चाहिए। उन्होने उचित तरीके से अन्वेषण साक्ष्य संकलन करने हेतु न्याय का मार्ग प्रषस्त करने का संदेष दिया। कलेक्टर श्री एस प्रकाष ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होने कहा कि अपराधिक न्याय (निष्पक्ष जाॅच एवं सुनवाई) विषय पर आयोजित सम्मेलन बहुत ही उपयोगी और सार्थक है। उन्होने समाज के अपराधिक तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और निर्दोष व्यक्ति को उचित न्याय प्रदान करने की बात कही। श्री प्रकाष ने जिले में अपराधिक तत्वों के विरूध्द की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में भी जानकारी दी। इसके पूर्व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट श्री विवेक वर्मा ने कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण के माध्यम से  अपराधिक न्याय (निष्पक्ष जाॅच एवं सुनवाई) विषय पर आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन के उद्देष्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सम्मेलन को लोक अभियोजन के उप संचालक श्री एम आर ध्रुव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस एल चावड़ा, ए डी. ज.े श्री. मोहन गुप्ता, बार एषोसिएसन के अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल, सिविल सर्जन श्री रामेष्वर शर्मा, अधिवक्ता श्री बी एल कष्यप सहित न्याय व्यवस्था से जुड़े पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अपराधिक न्याय (निष्पक्ष जाॅच एवं सुनवाई) विषय पर सामूहिक चर्चा का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन में अधिवक्ता संघ, पुलिस और जिला प्रसाषन के अधिकारी उपस्थित थंे।