Breaking News Big Breaking : छत्तीसगढ़ में 23 नए तहसील… मुख्यमंत्री भूपेश 11 नवंबर को करेंगे शुभारंभ… देखिए नए तहसीलों की।सूची By Parasnath Singh - November 10, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर। प्रदेश में 23 नवीन तहसीलों का गठन किया जा रहा है। उक्त तहसीलें 11 नवंबर को राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही प्रभावशील होंगी। नवीन तहसीलों की सूची संलग्न है नवीन तहसीलों का औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 नवंबर को करेंगे।