Breaking News Breaking : छत्तीसगढ़ में 2197 नए कोरोना संक्रमित, 14 लोगों की मौत… सरगुज़ा 98, सूरजपुर 35… देखिए आपके ज़िले की स्थिति! By Parasnath Singh - September 29, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज 2197 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 1 लाख 10 हज़ार का आंकड़ा पार कर गया है. अब तक 78514 कोरोना पीड़ित ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 31225 एक्टिव मरीज़ हैं. आज 14 लोगों की मौत हुई. मेडिकल बुलेटिन–