कोरबा: गरियाबंद, बस्तर के कई इलाको और महासमुंद के बाद अब कोरबा जिले मे भी बारिश की वजह से जलाशयो और नदी नाले मे जल स्तर बढने लगा है. जिले के मिनी माता बांगो बांध का का जल स्तर तो इतना बढ़ गया है कि 10 हज़ार क्यूसेक पानी रेडियल गेट से छोड़ा जा रहा है.
2014 मे बने थे ऐसे हालात
जानकारी के मुताबिक मिनी माता बांगो डेम मे जल स्तर इतना बढ गया है कि 10 हज़ार क्यूसेक पानी रेडियल गेट से छोड़ा जा रहा है. और
हाइड्रल प्लांट के माध्यम से 9 हज़ार क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है. जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांध मे 358.56 मीटर तक पानी भर गया है. जबकि बांध की कुल क्षमता 359.66 है. मतलब जल का भराव 93.प्रतिशत हो गया है. गौरतलब है कि इससे पहले इस बांध के 11 गेट
2014 में खोले गए थे.
कई और मे अत्यधिक जल भराव
इसके अलावा बारिश के हालात देखकर ये लग रहा है कि दर्री स्थित हसदेव डेम के चार गेट कल सुबह खोले जा सकते है. फिलहाल प्रशासन और जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बांध के हालात देखकर मौके पर पहुंचे थे और प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था. इधर इस स्थिती को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है.