Breaking News Breaking : छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में 200 पार मरीज़… 16 की मौत…. सरगुज़ा से 55, सूरजपुर 18… जानिए कहाँ कितने मरीज़ मिले By Parasnath Singh - November 21, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर। प्रदेश में 2284 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है। वहीं अस्पताल और होम आइसोलेशन से कुल 1277 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। शनिवार को 16 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई। 32213 नए टेस्ट किए गए।