शहडोल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 नवम्बर 2017 को ब्यौहारी क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी करेंगें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्यौहारी में विकास सम्मेलन एवं अन्त्योदय मेले में शामिल होंगे साथ ही विभिन्न शासकीय कार्यालयों, शालाओं, छात्रावासों, चिकित्सालय आदि का भी निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर नरेश पाल ने आज मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों की व्यवस्थाओं का ब्यौहारी पहुँचकर निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने स्टेडियम में मुख्यमंत्री के सभास्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सभा स्थल में समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के आगमन के लिये बनाये गये हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया तथा हेलीपैड स्थल और सभा स्थल में समुचित बैरीकेटिंग के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को दिये। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि शहडोल नगर के मार्गों की समुचित मरम्मत करायें तथा शासकीय कार्यालयों के एप्रोच मार्गों को तत्काल ठीक करायें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 19 नवम्बर को वाहन पार्किंग के लिये समुचित व्यवस्थाएं करायें। वाहन पार्किंग की कार्ययोजना बनाने के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बैठक लें तथा वाहन पार्किंग की अच्छी कार्ययोजना बनायें। चर्चा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी ने कलेक्टर को बताया कि 19 नवम्बर को अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्थाएं होंगी जिसमें शहडोल और रीवा क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिये वाहनों को जनपद पंचायत कार्यालय, रेल्वे ग्राउण्ड, मण्डी आदि में स्थान दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.कृष्ण चैतन्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी जी.सी.डहेरिया, जिला समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र डॉ.मदन त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मिथिलेश पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी कलेक्टर के साथ रहे।