उदयपुर (क्रांति रावत) एक वर्ष से शांत सरगुजा जिले का लखनपुर वन परिक्षेत्र आज गज आतंक से थर्रा उठा है। शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे सत्रह हाथियों के दल ने वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत ग्राम पटकुरा में ग्रामीणों द्वारा हाथियों को खदेड़े जाने के दौरान एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। हाथियों द्वारा एक आदमी को मारे जाने से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । हाथियों के हमले से मृत व्यक्ति का नाम मंशा राम उम्र 65 वर्ष है। हाथियों ने तीन घरों को भी गिरा दिया है । भरी बरसात में हाथियों द्वारा घरों को गिराये जाने से ग्रामीण काफी परेशान है। वन विभाग की टीम sdo एस बी चंदेल और रेंजर एस बी पांडेय के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रही है। मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा 25हजार तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। हाथियों का दल अभी भी लखनपुर और मैनपाठ वन परिक्षेत्र की सीमा में डटे हुए है।