FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
गर्मियों के मौसम में लोगों को रेफ्रिजरेटर की जरूरत महसूस होने लगती है। फ्रिज से ठंडा पानी तो मिलता ही है, सब्जियां, बचा हुआ खान, दूध, दही कई चीजों को खराब होने से भी बचाया जा सकता है। ऐसे में हम आपको 10 रेफ्रिजरेटर के बारे में बता रहे हैं, जो ब्रांडेड कंपनियों के हैं और जिनकी ऑनलाइन कीमत 16 हजार से कम है।
LG 190 लीटर डायरेक्ट कूल
एलजी ब्रांड का रेफ्रिजरेटर चार कलर में उपलब्ध है। जिसमें सभी की अलग-अलग कीमत है। ब्लश ईडन (Blush Eden) की कीमत 15,879 रुपए है, जिसका मॉडल नंबर GL-205XFDE5 है।
रेफ्रिजरेटर के फीचर्स:
इस फ्रिज की लंबाई 1243mm, चौड़ाई 537mm और गहराई 634mm है। फ्रिज की कैपेसिटी 190 लीटर है। इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है। ये बिना स्टेबलाइजर के काम करता है। इसमें एंटी बैक्टीरिया गैसकिट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, इसमें ह्यूमिडिटी कंट्रोलर और पावर कट फीचर दिया गया है। इसमें डोर लॉक का ऑप्शन है। साथ ही, बेस स्टैंड भी दिया गया है।