[highlight color=”red”]सूरजपुर [/highlight]
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आरपी साय के द्वारा जिले का कमान संभालने के बाद से ही जुआ, अवैध नशीले पदार्थ, अवैध शराब के कार्याे में लिप्त लोगों के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु सीएसपी व एसडीओपी सहित जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देषित किया गया था। आज सीएसपी सूरजपुर डी.के.सिंह को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि घुटरापारा में काफी संख्या लोग हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिसकी सूचना सीएसपी ने एसपी सूरजपुर आरपी साय को दिया जिस पर उनके द्वारा तत्काल घेराबंदी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
सीएसपी डी.के.सिंह ने स्वयं अपने नेतृत्व में थाना सूरजपुर के एसआई सुनीता भारद्वाज, कपिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक धीरज गुप्ता, रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक वसीम राजा, शौकीलाल चौहान, अरविन्द ठाकुर एवं राजूरंजन सोनी की टीम के साथ केतका रोड़ के घुटरापारा स्थित मैदान में घेराबंदी कर 10 लोगों को जुआ खेलते पाये जाने पर शिवनंदनपुर निवासी रवि गुप्ता, ननकू सिंह, पसला निवासी अमर सिंह, देवीपुर निवासी संजय साहू, सूरजपुर निवासी गणेश, राजेश साहू, जय साहू, आनंद साहू, जावेद एवं गोविन्द राम को पकड़ा गया इनके पास से पुलिस ने 25 हजार 7 सौ 80 रूपये नगदी तथा 05 मोटर सायकल जप्त कर इनके विरूद्व 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।