जांजगीर चाम्पा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे गौसेवक विभाग प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी यादव ने जोगी पार्टी को छोड कांग्रेस का दामन थाम घर वापसी कर लिया छत्तीसगढ के काग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा से अभा कांग्रेस सचिव छत्तीसगढ कांग्रेस सहप्रभारी चंदन यादव व नगरीय प्रशासन मंत्री शिवडहरिया प्रदेश कांग्रेस महासचिव गिरिश देवागन द्वारा कांग्रेसी गमछा पहनाकर छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन रायपुर मे गिरधारी यादव को कांग्रेस प्रवेश दिया गया। गौरतलब हो कि श्रीयादव कांग्रेस मे छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस सचिव के पद को छोडकर जाजगीर चाँपा जिले मे सबसे पहले जोगी पार्टी मे शामिल हुए थे वे गत विधानसभा चुनाव मे जोगी द्वारा विधानसभा टिकट नही दिए जाने व पार्टी की गलत नीति से नाराज थे।कांग्रेस मे घर वापसी पर गिरधारी यादव ने कहा कि उनके साथ धोखा अन्याय हुआ जिले मे एक यादव को चुनाव लडाने का वादा जोगी जी का झूठा साबित हुआ जोगी पार्टी की नियत नीति निर्णय विश्वसनीय नही रही। यादव ने कहा कि प्रतिभा अनुसार उन्हे सम्मान नही दिया गया न ही पार्टी के कार्यकर्ता से सलाह लेकर निर्णय लिए गये उन्होने अपने प्रवेश पर एक शेर कहा “”ऐसा लगा मुझे फिर से मेरा खून मिला ,,घर वापसी कर मुझे सुकुन मिला,, छत्तीसगढ मे कांग्रेस पार्टी की सरकार मजदूर किसान युवा महिलाओं सहित जन जन की आकांक्षा को पूरी करने वाली सरकार है मै समझता हूँ छत्तीसगढ मे छत्तीसगढिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो रहा है यहा अब किसी और राजनैतिक दल की औचित्य नही है कार्यकर्ता्ओ के बल पर विधानसभा की तरह कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा की सभी सीटो पर जीत दर्ज करेगी।