जांजगीर चांपा. हसदेव नदी में बने एनीकट मे आई दरार एनीकट का कुछ हिस्सा टूटकर पानी में बहा,पीथमपुर और ग्राम हथनेवरा के बीच में बना हुआ था एनीकट ..एनीकट टूटने से आवागमन हुआ बंद हो गया है एनीकट टूटने से आसपास के 20 ग्राम का आवागमन प्रभावित हो रहा है। एनिकट निर्माण सन 2010 में हुआ था। वही एनिकट की लागत 18 करोड़ का था। एनिकट के निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी भष्ट्राचार की बात आ रहा है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया जा रहा है कि ग्रामीण मछ्ली पकड़ने के लिए बारुद लगा कर ब्लास्ट करते है। जिसके कारण एनिकट छतिग्रस्त हो गया था। वही अधिकारी की भी लापरवाही सामने आ रही है। मौके पर जल संसाधन विभाग के लोग मौके में पहुच गए है। विभाग के अधिकारियों द्वारा जाँच की बात कहीं जा रही है।